Email : info@rpmcollegepatna.ac.in
Call : +91 612 2641451

R.P.M College

A Constituent Unit of Patliputra University, Patna (Bihar)

Click Here for Online Admission Portal (BA/BSc and BBA Session 2022-25), IA/ISc (Session 2022-2024) & MA/BLIS

विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन

13/03/2024, दिन बुधवार को महाविद्यालय के सभागार में विज्ञान संकाय के बच्चों द्वारा विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।
इस कार्यक्रम का उद्घाटन महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो.(डॉ.) पूनम, डॉ. सुषमा, डॉ. मनोज कुमार, डॉ. नीलम, डॉ. ईना बहन, डॉ. रविन्द्र कुमार के द्वारा किया गया।
विज्ञान विभाग के बच्चों ने अलग-अलग मॉडल तैयार कर लाए जिसमें रिमझिम रानी, श्रुति कुमारी (सोलर सिस्टम ), अन्नु कुमारी (देशी वाटर फिल्टर), श्रेया रानी ( ज्वालामुखी विस्फोट), अंशु कुमारी ( वाटर सेक्शन ), सुहाशनी कुमारी ( प्रकाश संश्लेषण मॉडल) इन सभी बच्चों ने अपने-अपने मॉडल के बारे में बताया भी।
इस मौके पर प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम ने कही “बच्चों ने मेहनत करके अच्छे मॉडल प्रस्तुत किए और व्याख्या की” आज के समय में विज्ञान और प्रौद्योगिकी बहुत ही रफ्तार से आगे बढ़ रहा है और विज्ञान का ज्ञान अधूरा होने पर इस रफ्तार में लोग पीछे छूट जाते हैं।
इस कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान विभाग के शिक्षकों डॉ. इना बहन ( भौतिकी ), रविन्द्र कुमार ( गणित), प्रशांत उपाध्याय ( जंतु विज्ञान) द्वारा किया गया। मंच संचालन रविन्द्र कुमार और अध्यक्षता प्राचार्या प्रो.( डॉ.) पूनम ने किया। इस कार्यक्रम में प्रथम पुरस्कार अणु कुमारी, दूसरा पुरस्कार जानवी कुमारी, तीसरा पुरस्कार विजेता रिमझिम कुमारी और श्रेया कुमारी रही।
इस मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक और शिक्षकेत्तर उपस्थित रहे।