R.P.M College

A Constituent Unit of Patliputra University, Patna (Bihar)

Multiple programmes at our college

08/04/2024  को आर. पी. एम. महाविद्यालय में  विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम प्राचीन इतिहास विभाग के द्वारा छात्राओं को शैक्षणिक परिभ्रमण के अंतर्गत कुम्हरार ले जाया गया।  प्राचार्या डॉ. पूनम ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि पढ़ाई के साथ मस्ती एवं ऐतिहासिक स्थल पर जाकर ज्ञानवर्धन करना भी जरूरी है। इसी उद्देश्य से आप लोगों के लिए शैक्षणिक परिभ्रमण  की व्यवस्था की गई है। इस शैक्षणिक परिभ्रमण में वैष्णवी, गुंजन कुमारी, ज्योति राज  आदि छात्राएं सम्मिलित थी एवं  अन्य शिक्षक भी उपस्थित थे  थे।

कार्यक्रम की अगली कड़ी में महाविद्यालय में छात्राओं को निशुल्क जुडो कराटे के लिए प्रशिक्षण का शुभारंभ किया गया। 50 क्लास में पूरे प्रशिक्षण दी जाएगी। प्रशिक्षक कुंदन कुमार नेशनल स्तर पर जूडो कराटे में ब्लैक बेल्ट से युक्त हैं। उनके द्वारा प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इस अवसर पर प्राचार्या ने कहा की छात्राओं में आत्मविश्वास को विकसित करने के लिए  जुडो का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। जो पूरी तरह से निशुल्क है।  प्रशिक्षण लेने वाली छात्राओं में मधु, श्रुति, मैत्री, निशा, रीना, नंदनी इत्यादि रहीं। इस अवसर पर जूडो कराटे की समन्वयक  डॉ.सीमा कुमारी तथा शिक्षक एवं अन्य शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।

कार्यक्रम की अंतिम कड़ी में  ‘कैरम प्रतियोगिता’ का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. मनोज कुमार क्रीड़ा प्रभारी पाटलिपुत्रा विश्वविद्यालय रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम ने की। कैरम  प्रतियोगिता में 10 छात्राओं ने भाग लिया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि राज्य सरकार भी खेलने के लिए छात्राओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि मेडल लाओ नौकरी पाओ। अध्यक्षय भाषण में प्राचार्या ने कहा कि नेशनल लेबल या इंटरनेशनल लेबल पर खेलने की पहली कड़ी स्कूल और कॉलेज है। छात्राओं को आगे बढ़ने की सीढी तैयार की जा रही है। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर भारती कुमारी (I. Sc), द्वितीय स्थान पर निक्की कुमारी (PG),  तथा तृतीय स्थान पर अंशिका B. B. A रही। कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा विभाग के सदस्यों डॉ. ईना बहन, डॉ. सत्येंद्र शर्मा, डॉ. सीमा कुमारी के द्वारा किया गया। मंच संचालन रविंद्र कुमार ने किया। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित थे।