Email : info@rpmcollegepatna.ac.in
Call : +91 612 2641451

R.P.M College

A Constituent Unit of Patliputra University, Patna (Bihar)

Online Admission Portal 

छात्र दरबार का आयोजन दिनांक 25/05/2024

आर. पी. एम. महाविद्यालय में दिनांक 25/05/2024 को छात्र दरबार का आयोजन IQAC के द्वारा किया गया। छात्र दरबार का संचालन छात्र दरबार की नोडल ऑफिसर डॉ. नीना ने किया। इस अवसर पर छात्र दरबार की अध्यक्षता करते हुए प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम ने कहा कि AICTE से BCA & BBA की परमिशन मिल गई है, जिसमे इस कोर्स में अधिक से अधिक छात्राएं नामांकन करवाएं। इसके अतिरिक्त महाविद्यालय में BLIS की भी पढ़ाई होती है। इसमें भी ज्यादा से ज्यादा छात्राएं एडमिशन लें। जल्दी ही महाविद्यालय में प्लेसमेंट ड्राइव चलाया जाएगा। जिसमें छात्राओं को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। सभी छात्राओं को ई-लाइब्रेरी और ई-बुक की सुविधा उपलब्ध करा दी गई है। अब छात्राएं घर से ही बैठकर पुस्तकें पढ़ सकती हैं।
इस अवसर पर NAAC से संबंधित SSS (स्टूडेंट्स सेटिस्फेक्शन सर्वे ) भरने के लिए लाइव ट्रेनिंग दी गई। छात्राओं ने बड़े खेल का मैदान और सभी विषयों में एम.ए. एवं वोकेशनल कोर्स की मांग की साथ ही म्यूजिक डिपार्टमेंट खोलने की भी मांग की, जिस पर प्राचार्या ने छात्राओं को आश्वासन देते हुए कहा कि उनकी मांग पर कारवाई की जाएगी। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्रॉक्टर डॉ. सुषमा ने धन्यवाद ज्ञापन किया। इस अवसर पर डॉ. रजिया नसरीन, डॉ. अंजू जैन, डॉ. नीलम, डॉ. नागेंद्र मिश्रा, डॉ. जयंति रानी, डॉ. प्रीति, डाॅ. मनोज कुमार, डॉ. अमोल, डॉ. मीनू मिंज, डॉ. दशरथ मंडल, मोनी कुमारी, अनिशा कुमारी उपस्थित थे।