23/09/2023 को महाविद्यालय के हिंदी विभाग में रामधारी सिंह ‘दिनकर ‘ जयंती के अवसर पर ‘काव्य संगोष्ठी’ एवं पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. डॉ. पूनम के द्वारा किया गया। छात्राओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि रामधारी सिंह ‘दिनकर’ की कविताएं व्यक्तित्व विकास में बहुत उपयोगी है। दिनकर की अर्धनारीश्वर की कल्पना के परिप्रेक्ष में कहा की स्त्री में भी कठोरता और जज्बा होना चाहिए साथ ही पुरुष में कठोरता के साथ ममत्व का भाव भी होना चाहिए। तब ही अर्धनारीश्वर की कल्पना साकार होगी। इस कार्यक्रम का संचालन प्राध्यापक शिक्षिका डॉ. प्रियंका कुमारी के द्वारा किया गया। कार्यक्रम में छात्राओं के द्वारा ओज पूर्ण कविताओं का पाठ किया गया। जिसमे प्रथम स्थान रितिका कुमारी एवं मोनिका कुमारी, दूसरा स्थान प्रगति सिंहा एवं प्रतिभा सिन्हा और तीसरा स्थान करिश्मा को दिया गया। वहीं पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्रतिभा सिन्हा , दूसरा स्थान पूजा एवं प्रगति और तीसरे स्थान पर राजनंदनी एवं मोनिका को दिया गया। इस कार्यक्रम का समापन मोनी कुमारी के द्वारा किया गया।
गृहविज्ञान विभाग में भी पोषाहार माह के अवसर पर छात्राओं के बीच ”एनीमिया के कारण एवं बचाव पर ”नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान रानी कुमारी, दूसरा स्थान काजल कुमारी और तीसरे स्थान पर सायका प्रवीण एवं रूपा कुमारी रही। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. डॉ. पूनम के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम का संचालन विभागाध्यक्ष डॉ. रजिया नसरीन के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में सभी शिक्षकगण डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. मिराजुद्दीन, डॉ. नुजत जहाँ, डॉ. पवन कुमार, डॉ. प्रियंका कुमारी, डॉ. ऋतू चौरसिया, मोनी कुमारी, अनिशा कुमारी आदि उपस्थित थे