21/06/2024 को आर. पी. एम. महाविद्यालय में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय सेवा योजना की कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. जयंति रानी ने योग शिविर का संचालन किया। जिसकी अध्यक्षता महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम ने किया। उन्होंने बताया कि योग अनेको दवाइयों से बढ़कर होता है, प्रातः काल में योगाभ्यास करने से मनुष्य दिन भर तरोताजा महसूस करता है। योग मन और शरीर दोनों को स्वस्थ रखता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण डॉ. सुषमा, डॉ. रजिया नसरीन, डॉ. नागेंद्र मिश्र, डॉ. मनोज, डॉ. प्रीति, डॉ. ईना बहन, डॉ. सीमा कुमारी, डॉ. अमोल कुमार, मोनी, श्रेया आदि अति उत्साहित होकर योगाभ्यास किया।