आर.पी.एम कॉलेज में दिनांक 23/10/2024 को शिक्षकों और अभिभावकों के बीच बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति पर चर्चा करना और उनके समग्र विकास के लिए अभिभावकों की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करना था। कार्यक्रम का संचालन IQAC कोऑर्डिनेटर डॉ. रजिया नसरीन के द्वारा किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कॉलेज की प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम ने की। उन्होंने अभिभावकों का स्वागत करते हुए उनके महत्वपूर्ण योगदान की सराहना की। प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि छात्राओं को मिलने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे निशुल्क कंप्यूटर प्रशिक्षण, जूडो कराटे, हेल्थ चेकअप, आपदा प्रबंधन, जिम, कथक-नृत्य एवं पेंटिंग के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों की सफलता में अभिभावकों और शिक्षकों का संयुक्त प्रयास बेहद आवश्यक है।
शिक्षकों ने इस दौरान विद्यार्थियों की कक्षाओं में उपस्थिति, उनकी परीक्षा परिणाम और अन्य गतिविधियों के बारे में विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने अभिभावकों से यह अनुरोध किया कि वे अपने बच्चों की पढ़ाई पर ध्यान दें और उन्हें सकारात्मक माहौल प्रदान करें ताकि वे अच्छे प्रदर्शन कर सकें।
अभिभावकों ने भी अपनी चिंताओं और सुझावों को शिक्षकों के साथ साझा किया। कई अभिभावकों ने विद्यार्थियों के प्रगति के लिए कॉलेज द्वारा किए जा रहे प्रयासों की प्रशंसा की और सहयोग का वादा किया। इस अवसर पर धर्मेंद्र कुमार, सुरेश प्रसाद, अभय कुमार राय, शिवजी पांडे, नीतू देवी, जितेंद्र मिश्रा आदि अभिभावकों ने अपने विचार साझा किए।
बैठक के अंत में यह निर्णय लिया गया कि ऐसी बैठके नियमित रूप से आयोजित की जाएगी ताकि विद्यार्थियों के शैक्षणिक और व्यक्तिगत विकास पर निरंतर ध्यान दिया जा सके। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अंजू जैन के द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित थे।