R.P.M College

A Constituent Unit of Patliputra University, Patna (Bihar)

इंटर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन

चौक शिकारपुर, पटनासिटी स्थित आर.पी.एम. महाविद्यालय में दिनांक 19/10/2024 दिन शनिवार को इंटर महाविद्यालय टेबल टेनिस प्रतियोगिता 2024 का आयोजन किया गया। जिसमें पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के निम्नलिखित महाविद्यालय जे. डी. विमेंस कॉलेज, ए. एन. कॉलेज, ताइपेंदु इंस्टीट्यू ऑफ हॉयर स्ट्डीज, आर. पी. एम.कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। खेल का उद्घाटन दीपाली नंदी (अंतरराष्ट्रीय वेटलिफ्टिंग विजेता) के द्वारा किया गया। तथा मुख्य अतिथि के तौर पर नितिन राठौड़ (अंतरराष्ट्रीय टग ऑफ वार विजेता) शामिल रहें। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो.( डॉ ) पूनम ने की। अपने संबोधन में कार्यक्रम की उद्घाटन कर्ता दीपाली नंदी ने कहा कि खेलकूद में भाग लेने के लिए बच्चों को बिहार सरकार प्राथमिकता दे रही है कारण की सरकार का नारा है “मैडल लाओ और नौकरी पाओ”। छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि नितीन राठौड़ ने कहा कि यह बहुत दुख की बात है कि हमारा बिहार राज्य स्पोर्ट्स में बहुत पीछे है, हम सभी का दायित्व है कि बच्चों को प्रोत्साहित करें एवं स्पोर्ट्स में आगे करें। स्पोर्ट्स के महत्व को समझाते हुए, खेल कूद में अपना भविष्य कैसे बनाए, मार्गदर्शन करें ।
महाविद्यालय की प्राचार्य ने अपने संबोधन में कहा कि जीवन में आगे बढ़ने के लिए पहली सीढ़ी महाविद्यालय का कैंपस है ।आप अपनी प्रतिभा को निखर सकती है। पढ़ाई के साथ खेल कूद बहुत ही जरूरी है। खेल से व्यक्ति में अनुशासन और सहयोग की भावना विकसित होती है। जीवन में स्वस्थ और एक्टिव रहने के लिए खेलना जरूरी है उन्होंने छात्राओं को दिल से खेलने की अपील की। पूरे कार्यक्रम का आयोजन क्रीड़ा प्रभारी डॉ. ईना बहन एवं उनकी टीम डॉ.सीमा, डॉ. सत्येंद्र कुमार,डॉ.अमोल कुमार, डॉ दशरथ मंडल ने किया। मंच संचालन डॉ रविंद्र कुमार ने किया। खेल के दूसरे सत्र में मुख्य अतिथि के तौर पे पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. गणेश महतो उपस्थित रहे तथा अपने संबोधन में कहा कि खेल के लिए खेल विश्वविद्यालय का निर्माण किया गया है जहां बच्चे खेल के माध्यम से जीवन में सफलता हासिल कर सकते और अनुशासन शील हो सकते है। जीवन में अनुशासन बहुत महत्वपूर्ण है और ये अनुशासन खेल से ही प्राप्त किया जा सकता है।। इस प्रतियोगिता में खिलाड़ियों के बीच कड़ा और रोमांचक मुकाबला हुआ तथा लड़कों के श्रेणी में टीम विजेता विनर ताइपेंदु इंस्टिट्यूट ऑफ हॉयर एजुकेशन तथा रनर ए.एन.कॉलेज रहा। लड़कियों के श्रेणी में टीम विजेता जे. डी. विमेंस कॉलेज तथा रनर आर.पी. एम. कॉलेज रहा। लड़कों की श्रेणी में एकल विजेता अंकित कुमार (ताइपेंदु इंस्टिट्यूट ऑफ हॉयर एजुकेशन) तथा रनर शुभम सुप्रियो रॉय (ताइपेंदु इंस्टिट्यूट ऑफ हॉयर एजुकेशन), तृतीय स्थान मिथेन कुमार, चतुर्थ स्थान प्रशांत कुमार, पंचम स्थान रोशन राज। लड़कियों की श्रेणी में एकल विजेता आंचल कुमारी, रनर अदिति कुमारी, तृतीय स्थान निक्की कुमारी, चतुर्थ स्थान रिहाना रॉय, पंचम स्थान नेहा कुमारी।
इस प्रतियोगिता का समापन पुरस्कार वितरण पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति डॉ. गणेश महतो के द्वारा प्रतिभागियों के बीच कप, मैडल एवं सर्टिफिकेट वितरित कर किया गया और धन्यवाद ज्ञापन डॉ. अमोल जी के द्वारा किया गया।। इस मौके पर महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण और शिक्षकेतर कर्मचारी उपस्थित रहे।