आरपीएम काॅलेज में पर्यावरण दिवस पर पौधारोपण कार्यक्रम
पटना। दिनांक 05.06.2024 को आरपीएम काॅलेज, पटना सिटी में राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा पर्यावरण दिवस के अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यार्थियों ने उद्यान के प्रत्येक कोने में पेड़ों को लगाने में सक्रिय भूमिका निभाई। कॉलेज के प्राचार्या प्रोफेसर (डॉ.) पूनम ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि यह पौधारोपण कार्यक्रम एक समुदायिक संकल्प का प्रतीक बने, जो हमें स्थानीय स्तर पर वनस्पति को बढ़ावा देने के साथ-साथ पर्यावरण सुरक्षा में भी महत्वपूर्ण योगदान करेगा। पौधारोपण से हमारे जीवाश्म जल संचय, मृदा संरक्षण, और वनस्पति और जीवन के आवास के निर्माण में मदद मिलती है। एक वृक्ष सौ पुत्र के समान होते हैं इसलिए सभी को अपने घर में, अपने आसपास पौधा लगाना चाहिए।
पौधारोपण कार्यक्रम के साथ ही, हम अपने महाविद्यालय के छात्राओं को प्रेरित कर रहे हैं कि वे अपने दैनिक जीवन में भी पर्यावरण संरक्षण के लिए सक्रिय योगदान दें। हमने छात्राओं को बताया है कि वे अपने आसपास की प्राकृतिक संपदा की सुरक्षा के लिए जिम्मेदारी उठाएं, जैसे कि वनस्पति संरक्षण, प्लास्टिक की उपयोग पर नियंत्रण रखना, और प्रदूषण कम करने के लिए सतत प्रयास करें। इस अवसर पर महाविद्यालय में लगभग दो दर्जन से अधिक पौधे छात्राओं के द्वारा लगाए गए। कार्यक्रम का संचालन एन एस एस पदाधिकारी डॉ जयंती रानी ने किया। इस अवसर पर रितिका कुमारी, सोनल कुमारी, काजल कुमारी, श्रुति कुमारी सहित दर्जनों छात्राएं एवं महाविद्यालय के शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।