21/11/2024 को महाविद्यालय के दैनिक जागरण के सौजन्य से ‘उड़ान ‘कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कैरियर विकास और महिला स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्या प्रो. (डॉ.) पूनम ने किया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि डॉ. स्वप्ना ने छात्राओं के बीच स्वास्थ्य जागरूकता पर व्याख्यान दिया। डॉ. स्वप्ना नाम मेंसुरेशन साइकिल के दौरान होने वाली समस्याओं और उनके समाधान के बारे में बताया उन्होंने लगभग 100 छात्राओं से अधिक छात्राओं को स्टेफ्री वितरण किया।
छात्राओं को जागरुक करते हुए प्राचार्या ने कहा कि मासिक धर्म के दौरान लड़कियों को अपने लक्ष्य में बाधा नहीं आनी चाहिए और सबसे पहले वह सफाई पर ज्यादा से ज्यादा ध्यान दें ताकि इंफेक्शन से बच सकें। इस दौरान हमें साफ- सफाई और खान-पान पर पूरा ध्यान देना चाहिए। उन्होंने यह भी बताया कि मासिक धर्म के दौरान अपने शरीर को स्वस्थ रखने के लिए व्यायाम और योग नियमित रूप से करें